logo

*मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर* दिनांक 06.04.2022 *पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना डोंग

*मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर*
दिनांक 06.04.2022
*पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना डोंगरगांव पुलिस को सफलता, अवैध संबंध के शक पर पति द्वारा पत्नि पर देशी पिस्टल से फायर जानलेवा हमला करवाने वाले पति सहित सहित 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*

दिनांक 24.03.2022 को थाना डोंगरगांव में फरियादी सौरभ पिता नवल किशोर कौरव के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल से गाडरवारा से हीरापुर जाते समय डोंगरगांव प्रतीक्षालय के पास से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछा करते हुए रायपुर तिगड्डा के पास गोली मारकर उसकी बहन को घायल कर दिया गया है जिससे उसे शासकीय अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/2022 धारा 307 34 एवं धारा 25 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

*अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-*
थाना डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम रायपुर के नजदीक अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर महिला को घायल करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, अनु. अधिकारी पुलिस गाडरवारा श्रीमति राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डोंगरगांव उप निरीक्षक प्रकाश पाठक, सहायक उपनिरीक्षक मिश्रीलाल कोडोपा, सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर,प्रधान आरक्षक प्रकाश द्विवेदी आरक्षक रंजीत राजपूत, आरक्षक सुनील त्यागी, महिला आरक्षक गीता अग्रवाल आरक्षक अभिषेक साइबर सेल एवं सैनिक पुरुषोत्तम की विशेष टीमा का गठन कर आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

*पति ने ही करावाया था पत्नि पर जानलेवा हमला:-*
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों पतासाजी के दौरान आस-पास के गांव में संदिग्धो से पूछताछ की गई तथा मुखबिर को भी सक्रीय किया गया साथ ही तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया गया तकनीकी माध्यमों के आधार पर विवेचना में संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी प्राप्त होने पर संदेही जगमोहन लड़िया पिता कोमल लड़िया उम्र 25 निवासी ग्राम रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिस पर जानकारी प्राप्त हुयी कि चाँदनखेड़ा निवासी प्रदीप कौरव पिता हक्कू कौरव उम्र 27 के कहने पर शिवम राज लड़िया पिता संजय लड़िया उम्र 19 निवासी तिलवारा जबलपुर हाल ग्राम रायपुर के साथ मिलकर उसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। संदेही जगमोहन लडिया द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने के बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया एवं उनकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 49 एम क्यू 8727 तथा देशी पिस्टल बरामद की तथा गहनता से पूछताछ पर यह बात सामने आयी कि पत्नी के अवैध संबंध होने के शक पर पति प्रदीप कुमार द्वारा जगमोहन व शिवम लड़िया के साथ अपनी पत्नी को जान से खत्म करने का का षड्यंत्र रचना पाया गया ।।

32
14707 views